मुंगेर, अक्टूबर 6 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को नगर के मारवाड़ी टोला स्थित होटल प्रज्ञा में महिला पतंजलि योग समिति की ओर से दुर्गा पूजा महोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी स्मिता देवी ने किया। उन्होंने प्रशिक्षु महिला सिपाही से कहा कि मानव के जीवन में अनुशासन पहली कड़ी है। राष्ट्रहित सर्वोपरि हित है। आप लोगों के प्रशिक्षण काल में आत्मविश्वास बढ़ाने की कला, अपनी जिम्मेदारी को महत्वपूर्ण बनाना आवश्यक है। जीवन में शारीरिक क्षमता को आगे बढ़ना है। मानसिक तनाव को दूर करने के लिए योग साधना सबसे उत्तम है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा मे महिला पुलिस बलों ने अपने परिवार से दूर रहकर श्रद्धालुओं की सेवा सुरक्षा के माध्यम से बखूबी अपनी जिम्मेदारी को निभाया। अन्नपूर्णा मिश्रा ने कहा कि हवेली खड़गपुर वासी से दुर्...