हमीरपुर, दिसम्बर 2 -- हमीरपुर। जनपद न्यायाधीश मनोज राय की अध्यक्षता में आगामी लोक अदालत 13 दिसंबर के सफल आयोजन के लिए महिला सम्मान को सर्वोपरि रखने उद्देश्य से हमीरपुर जजशिप में कार्यरत महिला न्यायिक अधिकारीगण द्वारा लोक अदालत के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार वैन का मुख्य उद्देश्य लोक अदालत के संबंध में जानकारी देकर आम जनमानस को जागरूक करना है। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेंद्र कुमार पांडेय द्वारा बताया गया 10 दिसंबर को प्रचार वैन पुन: निकाली जाएगी, जो जनपद के दूरस्थ स्थानों पर जाएगी ताकि ग्रामीणों को भी लोक अदालत के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके तथा अधिक से अधिक लोग उसका लाभ ले सकें। प्रचार वाहन ने पूरे शहर का भ्रमण किया। इस अवसर पर प्रथम अपर जिला जज उदय वीर सिंह, विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट र...