नई दिल्ली, अगस्त 4 -- असम के दिब्रुगढ़ में रिश्तों को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है। एक महिला को पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप हैं कि महिला ने अपनी किशोर बेटी के प्रेमी की मदद से पति की हत्या की साजिश रची। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने अपराध के करीब 8 दिन बाद मृतक की पत्नी, बेटी, और दो अन्य आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, 52 साल के उत्तम गोगोई घर में ही मृत पाए गए थे। पुलिस को 25 जुलाई को उनकी लाश मिली थी। शुरुआत में माना जा रहा था कि चोरी के प्रयास में वारदात को अंजाम दिया गया है। जांच में सामने आया है कि ये हत्या की साजिश की थी, जिसे कथित तौर पर गोगोई परिवार के सदस्यों ने ही रचा था। रिपोर्ट के मुताबिक, म...