काशीपुर, जुलाई 20 -- काशीपुर। महिला ने पड़ोसियों पर दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 11 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बाबरखेड़ा निवासी एक महिला ने पुलिस में तहरीर सौंपी। बताया कि बीती 10 जून की रात लगभग एक बजे मुशाहिद, जाहिद, दानिश, मोनिश, मुमत्याज, तालिम, ताहिर, नदीम, अनस, शोहिल व राहिल हमसाज होकर उसके घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए। इस दौरान मुशाहिद ने उसको जबरन कंधे पर उठा लिया। शोर मचाने पर उसकी सास उठ गई। सास के विरोध करने पर हमलावरों ने उनके साथ मारपीट कर बेहोश कर दिया। वहीं इन लोगों ने उसके साथ भी अभद्रता की। महिला ने बताया वह किसी तरह हमलावरों के चंगुल से छूटकर अपनी ननद के घर पहुंची। इसी बीच किसी ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुं...