बरेली, जून 17 -- फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। छत से गिर कर मौत मामले में मृतक के परिजनों ने पड़ोसी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को थाने में तहरीर दी है। पोस्टमार्टम में उसके छत से गिरने से चोट लगने की पुष्टि हुई है। पुलिस जांच कर रही है। गांव भूड़ मढ़ौली निवासी जीराम (40) रविवार की रात में छत पर सो रहे थे। सोमवार की सुबह पत्नी रेखा दरवाजे के सामने झाडू लगाने निकली तो दरवाजे के सामने रोड पर जीराम का शव पड़ा था। रेखा के शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पत्नी ने गांव की महिला सहित तीन लोगों पर पति की हत्या कर शव घर के सामने फेंकने का आरोप लगाया। पत्नी ने बताया जिस समय उसने झाडू लगाने को दरवाजा खोला, वह महिला पति के शव के पास ही खड़ी थी। भाई ने बताया जीराम के ...