गाजियाबाद, सितम्बर 24 -- गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में महिला ने मंगलवार देर रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जान देने से पहले महिला ने वीडियो बनाया, जिसमें उसने पड़ोसी मां-बेटे और तीन अन्य महिलाओं को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस का कहना है कि मृतका के पति की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो मधुबन बापूधाम में रहने वाली हिना नाम की महिला ने मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता लगते ही आसपास हड़कंप मच गया। परिजन उसे आनन-फानन में फंदे से उतारकर संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आत्महत्या करने से पहले महिला ने मोबाइल में वीडियो बनाया। दुनिया ने जीना हराम कर रखा है महि...