काशीपुर, फरवरी 14 -- बाजपुर। शुक्रवार को सुल्तानपुर पट्टी चौकी के तहत आने वाले गांव रामजीवनपुर निवासी पूनम ने पुलिस चौकी में तहरीर देकर गांव की ही एक महिला तथा चार अन्य लोगों पर उसको मारने पीटने तथा घायल करने का आरोप लगाया है। पूनम का आरोप है कि वह एक विवाह समारोह से वापस घर लौट रही थी कि रास्ते में उसे महिला ने रोक लिया तथा उसके साथ विवाद करने लगी। जब पूनम ने इसका विरोध किया तो उसके तीन चार अन्य साथियों ने मिलकर पूनम को बुरी तरह से मारा पीटा जिसमें वह घायल हो गई। पूनम ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...