पीलीभीत, जून 17 -- जयपुर में काम करने गई एक युवती का सुपरवाइजर ने अपहरण कर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली। आरोप है कि ब्लैकमेल किया गया। युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। नगर से सटे एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने तहरीर में कहा है कि वह जयपुर की एक कंपनी में काम करती थी। उसी कंपनी में काम करने वाला सुपरवाजर आए दिन छेड़ता था। आरोप है कि एक दिन सुपरवाइजर ने एक अज्ञात साथी के साथ मिलकर युवती का रास्ते से अपहरण कर लिया। कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली। परेशान होकर पांच मई को वह माता पिता के साथ वापस पूरनपुर आ गई। आरोप है कि फोटो को एडिट कर दुष्प्रचार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...