मुरैना, सितम्बर 10 -- मध्य प्रदेश के मुरैना में सिविल अस्पताल के डॉक्टर उस वक्त हैरान रह गए, जब एक महिला पॉलिथिन में मरे हुए सांप भरकर ले आई। महिला ने बताया कि उसे इनमें से एक सांप ने काटा है। इसलिए वह दोनों को मारकर ले आई है। घटना मुरैना जिले की स्थानीय निवासी मधु राठौर के साथ घटी है। अंबाह पुलिस ने बताया कि 35 साल की मधु अपने घर की साफ-सफाई कर रहीं थीं। इसी दौरान उन्होंने कचरे में पड़ी पॉलिथीन की तरफ हाथ बढ़ाया। जैसे ही पॉलीथीन उठाई उसमें बैठे सांपों में से एक ने उनके हाथ में काट लिया। मधु औरों की तरह घबराईं नहीं। उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए दोनों सांपों को मार दिया। मधु ने उन सांपों को पॉलीथीन में भरा और परिजनों के साथ अंबाह के सिविल अस्पताल लेकर पहुंच गईं। वहां जाकर उन्होंने डॉक्टरों को बताया कि उन्हें सांप ने काट लिया है। जब उन्होंने ...