गढ़वा, मई 6 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। विशुनपुरा थानांतर्गत सारांग गांव निवासी केतार सिंह की पत्नी उर्मिला देवी ने शहर के चिरौंजिया मोड़ स्थित सहारा हॉस्पिटल के निदेशक सह बिहार के यदुनाथपुर गांव निवासी गुड्डू कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी को आवेदन दी है। उर्मिला ने एसपी को दिए गए आवेदन में कहा है कि उनकी बेटी संध्या कुमारी को एसटी होने के कारण बहला फुसलाकर पिछले 7 वर्षों से अपने कब्जे में रखा हुआ है। उसका अपहरण कर लगातार दुष्कर्म भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उसके बेटी के साथ हमेशा मारपीट भी किया जा रहा है। उसका वीडियो बनाकर हमेशा ब्लैकमेल किया जा रहा है। । महिला ने एसी से मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अविलंब जांच कर बेटी को मुक्त करने की मांग की है। उसके साथ ही दोषी पर कार्रवाई की भी मांग की है। मामले में सहारा हॉस्पिटल के निदे...