देवघर, मई 12 -- सारठ,प्रतिनिधि। सारठ थाना अंतर्गत पथरडा ओपी क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अम्बा के सहायक अध्यापक संजय राणा पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में महिला ने जिक्र किया है कि उनका पति बाहर में मजदूरी करता है एवं पीड़िता अपने बच्चों व परिवार के साथ घर में रहती है। सहायक अध्यापक संजय राणा उसपर काफी दिनों से गलत नजर रखता था एवं अक्सर उसे गंदी गंदी बात करता था। इसपर विरोध जताते हुए महिला ने अपने पति को बताने की बात कही, जिसपर आरोपी द्वारा उसके पति व बच्चे को जान मारने की धमकी दी गई। जिसके कारण पीड़िता ने किसी को कुछ नहीं बताया। बीते गुरुवार रात को घर के सभी सदस्य यज्ञ मेला देखने गए थे। उस दौरान पीड़िता अकेली घर में थी एवं शौच के लिए बाहर निकली थी। उसी दौरान आर...