बलिया, अप्रैल 23 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। एक महिला ने अपने ससुर व देवर समेत तीन नामजद तथा 10 अज्ञात लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। इलाके के रुकुनपुरा (मनझरिया) निवासी मधु देवी ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया है कि शनिवार को क्षेत्र के राजपुर निवासी मेरे पति मुन्ना ने अपने छोटे भाई अमन साहनी को मयका रुकुनपुरा भेजा। वह मेरे मयका पहुंचकर जबरिया विदायी करने को कहने लगा। घरवालों ने सोमवार को विदायी करने की बात कहीं तो वह धमकी देते हुए चला गया। मधु का कहना है कि रविवार को ससुर ददन साहनी, देवर अमन व नीरज राय तथा 10 अन्य अज्ञात लोग बाइकों पर सवार होकर पहुंचे तथा मेरे परिजनों के उपर चाकू, हॉकी-डंडा व फाइटर आदि से हमला कर दिया। इस घटना में मेरा भाई दीपक साह...