गिरडीह, जून 8 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखंड के पडरमनियां निवासी शबनम परवीन ने भरकट्टा ओपी में आवेदन देकर पति एवं सास ससुर पर मारपीट का आरोप लगाया है। शबनम परवीन ने कहा कि वर्ष 2020 में जमशेद अंसारी पिता अहमद अंसारी के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ उसकी शादी हुई थी। जिसमें मेरे पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार 2.5 लाख नगदी और 1.5 लाख का सामान एवं 1.5 लाख के जेवर दिया था। एक माह तक सबकुछ ठीक रहा। उसके बाद सास, ससुर और मेरे पति मुझसे शिकायत करने लगे कि तेरे पिता ने शादी में मोटरसाइकिल नहीं दी। सभी लोग मिलकर मुझे दबाव देने लगे कि अपने पिता से बुलेट मांगो। इसके साथ ही मेरे साथ मारपीट एवं गाली-गलौज कर प्रताड़ित करने लगे। मैंने इसकी जानकारी अपने पिता को दी जिसके बाद स्थानीय स्तर पर पंचायत हुई एवं 50 हजार रुपए मोटरसाइकिल के लिए मेरे पिता ने दिया। कुछ ...