सुल्तानपुर, दिसम्बर 11 -- दोस्तपुर, संवाददाता। घरेलू विवाद के दौरान महिला और उसके बच्चों से लाठी-डंडे से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति, जेठ व जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के सहिनवा गांव की कान्ति देवी ने थाने में दी तहरीर में बताया है कि मंगलवार की शाम उसके पति वीरेन्द्र यादव, जेठ सुरेन्द्र यादव व जेठानी हीरावती ने गाली-गलौज करते हुए उस पर और उसके बच्चों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे कान्ति देवी के पैर में गंभीर चोट आई। बीच-बचाव करने पर बच्चों को भी धमकाया। आरोप है कि आरोपी अब भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...