रुडकी, अगस्त 26 -- विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने महिला हेल्पलाइन को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर अपने पति और सास-ससुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला हेल्पलाइन की संस्तुति पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अन्नू निवासी ग्राम हरजौली जट ने महिला हेल्पलाइन में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी शादी लगभग पांच वर्ष पूर्व राजन निवासी ग्राम भगवानपुर चन्दनपुर के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी में उनके पिता ने अपनी क्षमतानुसार खर्चा किया। और जेवरात, कपड़े व अन्य घरेलू सामान दहेज के रूप में दिए। शादी के शुरुआती दो वर्षों तक ससुराल पक्ष का व्यवहार ठीक रहा, लेकिन इसके बाद ससुरालियों ने उनके साथ मारपीट, गाली-गलौज और मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। पीड़िता ने आर...