हापुड़, मई 6 -- गढ़ नगर की रहने वाली एक महिला ने बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव एक गांव में रहने वाले ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। पीडि़ता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला आदर्श नगर की रहने वाली एक महिला ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि उसकी शादी 2018 में बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जखैड़ा रहमतपुर गांव के एक व्यक्ति से हुई थी। कुछ दिन तक सब कुछ सही चलता रहा, लेकिन थोड़े दिन बाद आरोपी पति समेत अन्य ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। पीडि़ता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने कई बार जान से मारने की नीयत से हमला करने का प्रयास किया है। पीडि़ता ने पति समेत अन्य चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी मह...