बिजनौर, अक्टूबर 14 -- क्षेत्र के गांव मिर्जापुर की एक विवाहिता महिला ने ससुराल पक्ष पति सहित चार पर दहेज उत्पीड़न शारीरिक संबंध व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी रहनुमा पुत्री दिलदार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई में बताया की उसका निकाह अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मकसूदाबाद विसाल अहमद पुत्र तौखीर के साथ 21 माह पूर्व के साथ हुआ था। विवाहिता के मुताबिक निकाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगो ने दहेज में गाड़ी व नगदी मांगो को लेकर उत्पीड़न किया जाता था। जब उसने अपने पति को बताया कि उसके परिजन गरीब परिवार से है। तो पति शराब पीकर मारपीट करने लगा इसका फायदा उठाकर जेठ नौशाद व इरशाद गलत नजर रखने लगे एक दिन मौका म...