मेरठ, नवम्बर 18 -- दौराला। नगर पंचायत दौराला निवासी महिला ने दहेज उत्पीड़न को लेकर ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। दौराला निवासी रेनू ने थाने पर दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि वर्ष 2011 में उसकी शादी थाना परीक्षितगढ़ के पसवाडा गांव निवासी एक युवक से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया था। कुछ समय पूर्व ससुरालियों ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था। आरोप है कि पति देहरादून निवासी एक महिला के साथ लिविंग में रहने लगा था। उसके बाद काम के सिलसिले की बात कहकर पति सऊदी अरब चला गया था। आरोप है कि अब ससुराल पक्ष के लोगों ने गाली गलौज और मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई क...