हल्द्वानी, अगस्त 17 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। लालकुआं की रहने वाली एक महिला ने संदिग्ध हालात में फंदा लगाकर जान दे दी। फंदा लगाने की वजह सामने नहीं आ सकी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के मुताबिक लालकुआं के गांधीनगर वार्ड-2 निवासी 42 वर्षीय सुधा पत्नी राजीव कुमार ने शनिवार रात घर के भीतर फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली। बेटी की सूचना पर सुबह पड़ोसी एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी। महिला को एसटीएच लाया गया जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला परिवार को लेकर काफी समय से तनाव में थी। उसकी एक बेटी है। जबकि पति और एक बेटे की एक साल पहले ही मौत हो चुकी है। मां की मौत के बाद अब एकलौती बेटी की परवरिश मुसीबत में पड़ गई है। मेडिकल चौकी प्रभारी बीएस मेहता ने बताया कि मामला लालकुआं का है...