कानपुर, अप्रैल 21 -- बर्रा में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पति पर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या का आरोप लगाया है। बर्रा के कर्रही निवासी चंद्र विक्रम सिंह भदौरिया सीआरपीएफ जवान हैं। उनके परिवार में 42 वर्षीय पत्नी रीना, बेटे आर्यन, हार्दिक और बेटी वर्तिका है। भाई योगेंद्र ने बताया कि 2006 में बहन की शादी हुई थी। शादी के बाद ही ससुरालीजन बहन को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। आरोप है कि बीते 13 अप्रैल को बहनोई छुट्टी पर घर आये थे, तब से वह लगातार बहन को परेशान कर रहे थे। रविवार सुबह बहन ने कॉल कर ससुरालीजन द्वारा मारपीट करने की बात की। इस दौरान बहन ने जल्दी घर आने की बात बोली और तभी उसकी कॉल कट गई। उसके बाद उन लोगों ने कई बार बहन और बहनोई के नंबर पर कॉल की लेकिन किसी ने नहीं उठाया। फि...