मुरादाबाद, जनवरी 30 -- ठाकुरद्वारा। नगर के मंडी समिति के सामने स्थित आवास में विवाहिता ने फांसी पर लटककर जान दे दी। देर रात पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी। कोतवाली क्षेत्र के राजुपुर मिलक निवासी विजयपाल की पुत्री पूनम यादव का विवाह ईसापुर बोर्ड निवासी राजकुमार यादव एडवोकेट के साथ हुआ था। विवाहिता ने गुरुवार की देर रात ने मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटक कर जान दे दी। प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। यहां बता दें कि राजकुमार यादव आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...