कौशाम्बी, जुलाई 12 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद एयरपोर्ट थाने के मकनपुर गांव में शादी से इंकार करने पर दबंग पड़ोसियों ने बाप-बेटी को जमकर पीट दिया। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल बाप-बेटी ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मकनपुर गांव निवासी आबाद उल्ला ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली एक महिला के घर उसका भाई निवासी बड़ागांव थाना संदीपनघाट आता जाता था। इसी दौरान युवक की नजर उसकी बेटी पर पड़ गई। उसने बेटी के साथ शादी करने का प्रस्ताव अपनी बहन से भेजवाया। उसने इससे इंकार कर दिया। इससे नाराज होकर पड़ोसन उसे तमाम तरह की धमकी देने लगी। शनिवार दोपहर उसकी बेटी घर के बाहर सफाई कर रही थी। इसी दौरान पड़ोसन घर से बाहर निकली और उसकी बेटी के साथ विवाद कर गाली गलौज...