संभल, नवम्बर 27 -- कोतवाली के बहजोई रोड स्थित एक धर्मशाला में बाहर से आई महिला ने मंगलवार की रात 11 बजे दुल्हन की मां का बैग चुरा लिया। बैग में नकदी व सोने, चांदी के जेवर रखे हुए थे। ड्रोन कैमरे से महिला की शिनाख्त हुई। इसके बाद परिजनों ने महिला को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने महिला से कुछ नकदी व जेवर बरामद किया है। आरोपी महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया। मोहल्ला विकासनगर निवासी सुमन पत्नी अक्लेश की बेटी कोमल की शादी धर्मशाला स्थित बहजोई रोड चन्दौसी में बुधवार को थी। रात करीब 11 बजे सुमन धर्मशाला के गेट पर दूल्हे का तिलक करने गई थी। इसी दौरान सुमन का किसी ने पर्स चोरी कर लिया। पर्स में दुल्हन के सोने व चांदी के जेवर व नकदी रखी हुई थी। पर्स चोरी होने से वहां हड़कंप मच गया। काफी तलाश किया गया लेकिन पर्स नहीं मिला। घटन...