नोएडा, अगस्त 24 -- नोएडा, संवाददाता। जेवर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने शादी के 20 साल बाद सेना से सेवानिवृत्त पति समेत पांच लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए महिला थाने में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने मारपीट और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 12 फरवरी 2005 को हुई थी। उस समय पति सेना में नौकरी करते थे। शादी के बाद से ही पति, सास, ननद और उनके दो बच्चे उत्पीड़न करते थे। पति जब भी छुट्टी पर आते थे तो सास और ननद उन्हें भड़काकर मारपीट कराती थी। पीड़िता के मुताबिक उनके तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी 18 वर्ष, बेटा 16 वर्ष और सबसे छोटा बेटा 10 वर्ष का है। पीड़िता के मुताबिक वर्ष 2019 में पति सेना से सेवानिवृत्त होकर घर आ गए। आरोप है कि इसके बाद उनका एक महिला स...