रुद्रपुर, जनवरी 28 -- सितारगंज। नगर की एक वार्ड की तलाकशुदा महिला ने शादी का झांसा देकर शरीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने न्यायालय में दिये प्रार्थना पत्र में तौहिद रजा निवासी वार्ड नं0-10 बलीनगर का उसके घर आना-जाना था। तौहिद रजा ने सहारा बनने व शादी करने का भरोसा देते हुए 04 अगस्त 2024 को शारीरिक सम्बंध स्थापित किये। बाद में शादी से टाल मटोल करता रहा। 22 सितम्बर को तौहिद रजा के घर जाकर उसके पिता इसराईल को बताया तो गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...