वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 17 -- यूपी के मुरादाबाद में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने भगतपुर दौलपुरी और उत्तराखंड के जसपुर निवासी खिलाफत को गिरफ्तार कर कारोबारी से हुई 1.65 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का खुलासा किया है। आरोपियों के खाते में ठगी की रकम गई थी, जिसमें से 36.79 लाख रुपये पुलिस ने होल्ड करा दिए हैं। एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि इस गिरोह के तार विदेश तक जुड़े हुए हैं। मंगलवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार और सीओ आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि गलशहीद क्षेत्र निवासी एक कारोबारी ने 30 अगस्त को साइबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि जियाना अरोड़ा नाम की एक महिला ने खुद को दिल्ली निवासी बताकर पिछले पांच साल से ट्रेडिंग करने की बात कही। अच्छे मुनाफे का लालच देकर उसने व्हाट्सऐप...