हरदोई, नवम्बर 24 -- पचदेवरा। धानी नगला निवासी एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर मारपीट कर जान से मारने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत थाने में करके न्याय की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि उसका पति लेखपाल है। तलाक लेने के लिए आए दिन प्रताड़ित करता है। अंजली पुत्री श्यामवीर सिंह निवासी निवासी धानी नगला ने बताया कि उसकी शादी के नौ साल हो चुके हैं। आरोप है कि बीती 23 नवंबर की शाम करीब चार बजे उसके पति वीरेश के कहने पर देवर अंकेश व ननद सौम्या ने गाली गलौज करते हुए उससे मारपीट की। इससे उसे बाएं पैर व बाएं हाथ में चोटें आईं। विवाहिता के अनुसार, उसका पति वीरेश लेखपाल है। उससे तलाक लेकर दूसरी शादी करना चाहता है। वीरेश के कहने पर देवर और ननद आए दिन उसे मारपीट कर प्रताड़ित करते हैं। उसके एक पुत्र एवं एक पु...