मुरादाबाद, अगस्त 17 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी महिला ने अपने लिवइन पार्टनर और उसके साथियों पर घर में घुसकर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के चक्कर की मिलक निवासी रजिया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह दारा अली के साथ लिवइन में रह रही थी। बाद में विवाद हुआ और वह अपने मायके में आकर रहने लगी। रजिया के अनुसार बीते 5 अगस्त को रात करीब दस बजे दाराअली, गुलहसन, समीर और आसिफ को लेकर उसके घर में घुस आया। आरोपियों ने रजिया, उसके भाई समीम, मां जाफरी और रिश्तेदार अबरार को लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि विरोध करने प आरोपी धमकी देते हुए चले गए कि तुझे दबनाम कर दूंगा, मोहल्ले में रहने लायक नहीं रहेगी। पीड़िता ने आरोप लगया कि दारा अली लगातार...