बिजनौर, नवम्बर 1 -- थाना स्योहारा क्षेत्र के गांव बसेड़ा खादर निवासी विवाहिता ने क्षेत्र के गांव मोरना निवासी ससुराल पक्ष के पति व ससुर आदि के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शुक्रवार को गांव बसेड़ा खादर निवासी वीर सिंह की विवाहित पुत्री पूजा ने रिपोर्ट लिखाई है कि उसकी शादी पांच वर्ष पहले हिमांशु पुत्र अरविंद कुमार के साथ हुई थी। उसके एक चार वर्ष की पुत्री भी है। शादी मे उसके पिताजी वीरसिंह ने अपनी सामर्थ से दान-दहेज दिया था। आरोप है कि उसके पति हिमांशु, ससुर अरविन्द कुमार शादी में मिले दान-दहेज से खुश नहीं थे। इस लिए आये दिन दहेज का ताना मारते हुये उसके साथ बहुत मारपीट करते थे तथा उसे मकान में ताले में बंद करके रखते थे। दो बार थाना पुलिस की मदद से मैं घर से वाहर निकली। चार बार महिला आयोग व पुलिस की सहायता से मेरे ससुराल वाले...