रायबरेली, दिसम्बर 5 -- खीरो। गौतमन खेड़ा गांव निवासी श्यामा गुप्ता पत्नी राम बाबू गुप्ता ने बाइक सवार युवकों पर सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है। आरोप है कि बाइक सवार तीन युवक आए दुकान से कुछ सामान मांगा। इसी बीच जब सामान देने के लिए चली तो एक युवक ने उसका मुंह दबा दिया और गले में पहने सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। समाचार लिखे जाने तक मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई थी। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...