रामपुर, फरवरी 18 -- कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने दो व्यक्तियों पर दुष्कर्म का प्रयास और सरेराह छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक शिकायती पत्र प्रेषित किया। इस दौरान महिला ने आरोप लगाया कि गांव निवासी दो व्यक्ति आए दिन उसके साथ सरेराह छेड़छाड़ करते रहते हैं। वह जब इसका विरोध करती है तो उसे जाती सूचक शब्दों से पुकारा जाता है और अभद्र व्यवहार किया जाता है। यह सिलसिला काफी समय से चल रहा है। आरोप लगाया कि बीते रविवार वह खेत से पशुओं के लिए चारा लेकर वापस लौट रही थी। तभी वहां पहले से ही घात लगाए बैठे दोनों व्यक्तियों ने उसे बुरी नीयत से दबोच लिया। उसे खेत में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया। मगर उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच ...