सोनभद्र, जून 29 -- सोनभद्र, संवाददाता। चतरा ब्लॉक की सिलथम गांव निवासी महिला ममता देवी ने क्षेत्रीय लेखपाल पर झूठी रिपोर्ट लगाकर आय प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप लगाया है। गलत रिपोर्ट लगाए जाने से वह आंगनबाड़ी भर्ती से वंचित रह गई। महिला ने मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। महिला का आरोप है कि वह हाईस्कूल में 78.83 प्रतिशत एवं इंटरमीडिएट में 76 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण है। इस प्रकार अंको का प्रतिशत गांव में सबसे अधिक है। गांव में रिक्त पद पर निकली आंगनबाड़ी भर्ती में वह आवेदन की थी। गांव की ही दो अन्य महिलाओं ने भी आवेदन किया था, जिनका मेरिट उससे कम है। आरोप है कि क्षेत्रीय लेखपाल ने झूठी रिपोर्ट लगाकर अमीर परिवार की महिलाओं को बीपीएल आय प्रमाण पत्र जारी कर दिया। जबकि गरीब होते हुए भी ममता के नाम का एपीएल आय ...