शामली, जनवरी 15 -- दहेज की मांग पूरी न होने पर पति, सास और ननद द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी मोनिका ने थाने में तहरीर देकर बताया कि महिला की शादी 4 वर्ष पूर्व एलम निवासी मनोज से हुई थी। शादी के बाद से ही उसे अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप है कि बुधवार देर रात पति ने तीन लाख रुपये की मांग की, विरोध करने पर पति, सास और ननद ने उसके साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। महिला की जान बचाई। घटना के संबंध में पीड़िता महिला ने थाने जाकर पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...