गंगापार, नवम्बर 5 -- दलित के खेत की जबरन जोताई करने और मना करने पर महिला को मारापीटा गया तथा जाति सूचक गालियां दी गई। इस आशय की शिकायत पर पुलिस ने चार के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। मऊआइमा के किरांव निवासी तारा देवी पत्नी राजेश कुमार सरोज का आरोप है कि विरोधी जबरन उसके खेत की ट्रैक्टर से जुताई करा रहे थे। मना करने पर उसे मारे पीटे, बीच बचाव में उसकी देवरानी सरोजा देवी आई तो उसे जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता तारा देवी ने मऊआइमा थाने में अबरार, शोएब और फैसल सभी निवासी किरांव तथा अब्दुल्ला निवासी रिसालगढ़ थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...