लखनऊ, नवम्बर 18 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई इलाके में एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट व गाली गलौज का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता का आरोप है कि विपक्षियों ने मंदिर जाने पर उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी है। हालांकि मामले में दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। पीजीआई के वृंदावन सेक्टर-5 बी निवासी बुजुर्ग पुष्पा मिश्रा के मुताबिक मंगलवार सुबह वह शीतला माता मंदिर से पूजा कर शिवनारायण मंदिर की ओर पूजा के लिए जा रही थीं। तभी मोहल्ले के ही एक परिवार के कई सदस्य वहां आ गए और रोक लिया। आरोप है कि पहले गाली-गलौज की गई और फिर दूसरे पक्ष की एक लड़की ने उनके साथ मारपीट की। अन्य लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की कर गिरा दिया। आरोप है कि विपक्षियों ने धमकी दी कि उसने मंदिर जाना बंद नहीं किया तो अंजाम बुरा होगा। शोर सुनकर कालोनी के लोग बाहर आए तो आरोपी अपने घर के...