मेरठ, नवम्बर 16 -- मवाना। कस्बे की ढिकोली कॉलोनी में देवर-देवरानी द्वारा एक विवाहित महिला के साथ मारपीट कर दीवार में सिर मारकर घायल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस पर कई बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने का आरोप लगाया है। बताया कि घटना के बाद उसने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को समझाया। आरोप है कि पुलिस के जाते ही देवर और देवरानी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने थाना प्रभारी से रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...