मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- क्षेत्र के गांव की महिला ने गांव के ही एक युवक पर गाली गलौज और छेडछाड़ करने का आरोप लगा कर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव कूरी रवाना निवासी विवाहिता ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने गांव में ही एक ग्रामीण के घर से कुछ सामान लेने जा रही थी, तभी रास्ते में गांव का ही ज्ञानचन्द मिल गया उसने देखते ही गाली देनी शुरू कर दी, जब विरोध किया तब उसने जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब मैने विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी, उसका बेटा मनोज व पत्नी, बेटी सभी ने मिल का मारपीट कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...