धनबाद, जुलाई 4 -- महुदा, प्रतिनिधि। मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी निवासी गोवर्धन गोप की पत्नी सीमा देवी ने महुदा थाना में लिखित शिकायत देकर अपनी भाभी ललिया देवी, भाभी का भाई रवि कुमार गोप व भतीजा अमर गोप पर मारपीट व छेड़खानी का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए आवेदन में उसने लिखा है कि उसका भाई गवालाडीह जमडीहा निवासी शत्रुघन गोप काफी दिनों से बीमार है। जब उसके भाई ने फोन कर अपनी बीमारी के बारे में बताया तो वह अपने मायके पहुंची। जैसे ही उसकी भाभी ने देखा तो गाली-गलौज करते हुए घर से बाहर निकालने लगी। जब वह नहीं निकली तो भाभी के भाई रवि गोप व भतीजा अमर गोप ने उसके कपड़े फाड़ दिए। जब हल्ला करने लगी तो आसपास के लोगों ने मुझे बचाया। महिला ने थाना प्रभारी से उक्त लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की। महुदा थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद ने बताया कि शिकायत मिली ...