शामली, जनवरी 29 -- कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव झाडखेड़ी निवासी महिला सोनिया बुधवार को थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार की रात्रि नौ बजे पीड़िता के पति लोकेंद्र और जेठ तार बाबू ने शराब पी रखी थी। आरोप है कि पीड़िता के पति लोकेंद्र और जेठ तार बाबू ने पीड़िता के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता का आरोप है कि पीड़िता का जेठ पीड़िता पर बुरी नजर रखता है, और आए दिन छेड़छाड़ करता रहता है। आरोप है कि दोनों भाई पीड़िता को कार में डालकर कस्बे के पूर्वी यमुना कोल्हू के निकट फेंककर फरार हो गए। किसी तरह पीड़िता थाने पहुंची और अपने पति व जेठ के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...