उरई, मई 1 -- उरई। आटा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया और बताया कि गांव का एक युवक सहित तीन लोग अपने साथियों के साथ उसे हमीरपुर ले गए थे। जहां उन्होंने बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। मौका पाकर वह वहां से भाग निकली थी। इसके बाद वह पति के साथ थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी। आरोप है कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को थाने में बैठा लिया था और दो दिन तक उन्हें थाने में रखा। इसके बाद बिना चालान के उन्हें छोड़ दिया। आरोप है कि थाना पुलिस पीड़िता के पति से लगातार समझौते का दबाव बना रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...