बरेली, मई 7 -- आंवला। महिला ने पड़ोसी युवक पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने और वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। गांव की महिला ने दी तहरीर में बताया कि उसके पति व देवर बाहर मजदूरी करते हैं। वह घर पर रहती है। सोमवार दोपहर में काम कर रही थी, इसी दौरान मोहल्ले का व्यक्ति उसे उठाकर ले गया। उससे दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना ली। महिला ने शोर मचा दिया तो पड़ोसन आ गई, तो आरोपी धमकी देते हुए भाग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...