मऊ, मई 16 -- मधुबन। नगर पंचायत मधुबन के वार्ड नंबर 2 चंदन पट्टी निवासी एक महिला ने मोहल्ले के ही दो लोगों पर पक्की दिवाल तोड़ने तथा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की। चंदन पट्टी मोहल्लना निवासी कालिंदी देवी का आरोप है कि गांव निवासी दीपक चौहान और इनके पिता विजय बहादुर चौहान बीते 13 मई की शाम के पक्की दिवाल को संबल और हथौड़े से तोड़ने लगे। जब कालिंदी ने इसका विरोध किया तो पिता पुत्र दोनों ने मिलकर इसको मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस पीड़िता की तहरीर पर संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...