धनबाद, अगस्त 19 -- धनबाद बगुला बस्ती की महिला ने डायन प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उन्होंने धनबाद थाने में बिशुनपुर के रहने वाले संतोष गोप उर्फ पप्पू गोप, सुदर्शन गोप व सुखदेव गोप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। पीड़िता ने पुलिस को दिए बताया कि कुछ दिनों से वह अपने मायके बिशुनपुर में रह रही थी और कभी-कभी ससुराल बगुला बस्ती आती-जाती है। 15 अगस्त को ससुराल जाने के लिए घर से निकली थी तो मेमको मोड़ के पास अचानक सभी आरोपी पहुंच गए और डायन का आरोप लगाकर उसे प्रताड़ित करने लगे। उन्होंने सड़क पर थूक कर चटवाया। आरोप लगाया कि सुदर्शन गोप ने उसे पीटते हुए कहा कि जब से वह बिशनपुर में आई है, डायन का जादू-टोना कर रही है। इसके कारण उसकी पत्नी की मौत हो गई। बताया कि कुछ दिन पहले भी मेरे भतीजे के साथ इन आरोपियों ने मारपीट की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...