रुडकी, जून 11 -- एक महिला ने अपने रिश्तेदारों पर जमीन कब्जाने के प्रयास का आरोप लगाया है। इस बावत पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के शंकरपुरी निवासी शिक्षा ने बुधवार को पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शंकरपुरी गांव में जमीन है। महिला ने आरोप लगाया कि उसके कुछ रिश्तेदारों की उसकी जमीन पर नजर है। इन लोगों ने उसकी जमीन कब्जाने का प्रयास किया। जब उसने इसका विरोध जताया तो इन्होंने गाली गलौज करते हुए धमकी दे दी। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपित उसकी जमीन कब्जा सकते है। महिला ने जान माल की सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...