बरेली, दिसम्बर 11 -- आंवला। अलीगंज थाना क्षेत्र की एक महिला ने छेड़छाड़ और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है। महिला का आरोप है कि कुछ दिन पहले सुबह वह अपने घर से कूड़ा डालने जा रही थी, देवस्थान के पास उसके गांव के कुछ लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया और छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया और मारपीट भी की। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। महिला ने अलीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने उसे डांट-फटकार कर भगा दिया और कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...