मुरादाबाद, मई 25 -- क्षेत्र के गांव की विवाहिता ने मामूली विवाद में गांव में बाहर से आकर बसे अपने ही रिश्तेदारों पर घर में घुस कर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर चौहरा निवासी बबीता पत्नी मिथुन ने बताया कि गांव में उसके रिस्तेदार मुरादाबाद से आकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर बस गये है, जो लगातार विवाद करते रहते है साथ ही वह दबंग है रविवार की दोपहर को मुकेश,रंजीत,अन्जुम पत्नी जगजीवन दोपहर को घर पर आकर गाली गलौज करने लगे। बताया कि हम लोग जाकर छुप गये लेकिन दोपहर को एक बार फिर सारे आए व अचानक मारपीट शुरू कर दी । ग्रामीणों ने किसी तरह से आकर बचाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...