काशीपुर, जून 21 -- बाजपुर। ग्राम नंदपुर नरका टोपा निवासी महिला रेशमा पत्नी मुस्तफा ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तीन बच्चों के द्वारा उसके घर की छत पर चढ़कर जामुन तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था। जिससे उसके घर की छत पर लगी टिन नीचे दबने लगी। महिला ने बताया कि जब बच्चों को जामुन तोड़ने से मना किया गया तो एक महिला भी मौके पर पहुंच गई। महिला ने घर में घुसकर बच्चों के साथ उसके साथ गाली गलौज और जमकर मारपीट की। पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...