बदायूं, अगस्त 18 -- महिला ने गांव के ही तीन भाइयों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाके के गांव राव रियोनइया निवासी महिला लज्जावती पत्नी सुरेंद्र का आरोप है कि उसके पति बाहर रहते हैं। वह अपने बच्चे को स्कूल जाने के लिए बस तक छोड़ने जाती है। उसके गांव का ही रहने वाला बस का हेल्पर पप्पू आए दिन ड्राइवर से यह कहकर कि बच्चा नहीं जाएगा, बस को लेकर चला जाता है। जिससे उसका बच्चा स्कूल जाने से रह जाता है। 12 अगस्त को जब बस स्कूल से बच्चों को गांव छोड़ने आई तो महिला ने ड्राइवर से पूछा कि आप हमारे बच्चे को क्यों छोड़ जाते हो? इस पर ड्राइवर ने बताया कि पप्पू ने मना कर दिया था। जब महिला ने पप्पू से पूछा तो वह गाली-गलौज करने लगा और कुछ ही देर बाद अपने भाई रिशिपाल और वीरप...