संभल, जून 29 -- गांव सुनवर सराय निवासी कुसुमा पत्नी मुनेश ने थाने में तहरीर देकर बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर गांव के कुछ लोगों से कहासुनी हो रही थी। आरोप है कि उक्त लोग उसके घर पर चढ़ आए और उसके साथ व उसकी पुत्री के साथ मारपीट की। पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की है। मंदिर की दीवार तोड़ने की कोशिश, महंत को मिली जान से मारने की धमकी धनारी। गांव किशनपुर श्यामपुर में स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर के महंत अवंतिका गिरी ने शिकायत में बताया कि शुक्रवार को दो लोग मंदिर परिसर में घुस आए और दीवार तोड़ने लगे। जब महंत ने विरोध किया, तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर ग्रामीणों के आने पर आरोपी फरार हो गए। महंत ने थाना पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पांच आरोपी शांति भंग में गिरफ्तार, न्यायालय भेजे गए धनारी। शनिवार को धनारी थाना पुलिस ने श...