हरिद्वार, जून 27 -- कनखल थाना क्षेत्र की एक महिला ने सात लोगों पर मारपीट और और कुत्ते से हमला कराने का आरोप लगाया है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मधु बिहार कॉलोनी निवासी सरस्वती पत्नी राजेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने पति के साथ सब्जी बेचने का काम करती है और परिवार का पालन पोषण करती है। 20 जून की रात वह अपने बच्चों के साथ घर के बाहर टहल रही थी, तभी शुभम नाम का युवक कार में आया और गालियां देने लगा। इसके बाद वह अपने रिश्तेदार सत्यम, अंकुश, प्राची, बबीता और अन्य के साथ लाठी, डंडों और लोहे की सरियों से लैस होकर आया और हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...